बड़ा हादसा : बिजली खंभे से टकराने के बाद लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गई कार
कांकेर। जिले के चारामा ब्लॉक ( block)के पूरी गांव के नजदीक एक कार में भीषण आग लग गई, आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है की कार पखांजूर निवासी समीर सिकदार की बताई जा रही है, जो की अपनी पत्नी और दोनो बच्चो के साथ धमतरी से वापस पखांजूर लौट रहे थे। घटना के बाद से कार में सवार चारो लोगो का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। चारो लोग घटना के बाद से लापता बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार समीर सिकदार किसी काम से अपनी पत्नी और दोनो बच्चो को लेकर धमतरी गए हुए थे जहा से वापस लौटते समय पूरी गांव के नजदीक कार ( car)में भीषण आग लग गई,घटना कैसे हुई ये अब तक साफ नही हो सका है, क्योंकि इलाका काफ़ी सुनसान है, देर रात मार्ग से गुजर रहे लोगो ने पुलिस ( police)को सूचना दी। वही सुबह जो खबर सामने आई उससे हड़कंप मचा हुआ है, परिजनों ने कार की शिनाख्त के बाद चारो का अब तक कोई पता नहीं चलने की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।