जल जीवन मिशन में भ्रष्ट्राचार पर सदन में जमकर हंगामा, बीजेपी विधायकों ने कहा- केन्द्र की योजना को बनाया भ्रष्ट्राचार का चारागाह
रायपुरः छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज जल जीवन मिशन में भ्रष्ट्राचार का मुद्द् गुंजा और पीएचई मंत्री के जवाब से अंसंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक रजनीश कुमार सिंह ने लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री से जानना चाहा कि विलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत कितने कार्यों के लिए कार्यादेश स्वीकृत किए गए है और योजना में कही गड़बड़ी पाई गई है क्या? प्रश्न के जवाब में पीएचई मंत्री ने सदन में स्वीकार किया कि बिलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी पाई गई जिसके कारण तत्कालिन कार्यपालन अभियंता को निंलबित कर दिया गया है। इसके बाद विधायक ने किन किन कार्यों में गड़बड़िया पाई गई है उसकी जानकारी चाहते हुए कार्यपालन अभियंता के खिलाफ एफआईआर कराने की घोषणा करने की मांग की।
रजनीश सिंह के साथ बीजेपी के सभी विधायकों ने सवाल उठाते हुए पीएचई मंत्री ने कार्यपालन अभियंता के खिलाफ एफआईआर करने की घोषणा करने की मांग की। लेकिन पीएचई मंत्री इसके लिए तैयार नही हुए जिसके बीद बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। राज्य के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन केन्द्र की योजना है जिसे राज्य शासन ने भ्रष्ट्राचार का चारागाह बना दिया है।