Chhattisgarh

रेलवे का बड़ा धमाका : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक आई सामने, जानें किन शहरों के बीच शुरू होगी यह हाई-टेक सेवा

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। Vande Bharat Sleeper Train को हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर चलाने की योजना बनाई गई है। इस आधुनिक स्लीपर ट्रेन का निर्माण सरकारी कंपनी BEML द्वारा किया गया है, जबकि इसकी मूल तकनीक ICF (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) ने विकसित की है। ट्रेन को नए नारंगी और ग्रे रंग के आकर्षक लुक में तैयार किया गया है, जिसका बाहरी डिजाइन पूरी तरह एरोडायनामिक है।

Related Articles

रेलवे के अनुसार, हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की औसत गति करीब 66 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। हालांकि, ट्रैक अपग्रेडेशन का काम जारी है और भविष्य में इसकी रफ्तार और बढ़ाई जा सकती है। इस ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 kmph है, जिसके कारण इसे सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की श्रेणी में रखा गया है। फिलहाल ट्रैक सीमाओं के कारण इतनी तेज गति संभव नहीं है।

Vande Bharat Sleeper Train में कुल 16 कोच होंगे। इनमें 11 कोच AC 3-टियर, 4 कोच AC 2-टियर और 1 कोच फर्स्ट AC का होगा। ट्रेन में कुल 823 यात्रियों के सफर करने की क्षमता होगी। AC 3-टियर में 611, AC 2-टियर में 188 और फर्स्ट AC में 24 यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, आधुनिक वेस्टिब्यूल और बेहतर कुशनिंग वाली बर्थ लगाई गई हैं। नया सस्पेंशन सिस्टम झटकों और शोर को कम करेगा, जिससे लंबी दूरी की यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी। साफ-सफाई के लिए विशेष डिसइंफेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में ‘कवच’ सिस्टम और इमरजेंसी टॉक-बैक सुविधा होगी, जिससे जरूरत पड़ने पर यात्री सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे। रेल मंत्रालय की योजना 2026 तक 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को देश के अलग-अलग रूटों पर चलाने की है, जिससे लंबी दूरी की रेल यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!