ChhattisgarhRaipur
Big Breaking: रायपुर-जगदलपुर मुख्य मार्ग पर गिरी चट्टाने मुख्य मार्ग हुआ बंद

रायपुर : रायपुर-जगदलपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पहाड़ की चट्टान गिरने से बंद हो गया. बता दें कि कांकेर एवं बाद बालोद जिले के मध्य स्थित दो पहाड़ियों के बीच से निकला राष्ट्रीय राजमार्ग भारी वर्षा के चलते चट्टानों के गिरने से बाधित हो गया है.
अच्छी बात ये है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु आवागमन बाधित है. नेशनल हाईवे होने के कारण पुराने मार्ग से आवागमन को प्रशासन ने चालू करवाया है. चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रास्ते को बंद करा दिया गया है राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर पुनः रास्ता बहाल करने का प्रयास जारी है, इसके लिए बड़ी क्रेन मंगाई गई हैं तब तक सावधानीपूर्वक पुराने रास्ते से आवागमन चालू किया गया है.