National

NCP में बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बड़ी हलचल हुई है। NCP में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया है। सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सुप्रिया सुले पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी है।

बता दें कि पिछले दिनों ही शरद पवार ने पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी छोड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, कार्यकर्ताओं की नाराजगी और नेताओं के मनाने के बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया था। अब पार्टी में दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने चौंका दिया है।

बता दें कि शनिवार को एनसीपी का स्थापना दिवस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा, एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा। प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!