National

आई फ्लू को लेकर AIIMS की रिसर्च में बड़ा खुलासा…कमजोर इम्यूनिटी वालों को संक्रमित कर रहा है एडिनोवायरस

नई दिल्ली। एम्स की रिसर्च के मुताबिक आई फ्लू के 80 फीसदी मरीजों में एडिनोवायरस मिला है। यह कमजोर इम्यूनिटी वालों को आसानी से शिकार बनाता है।

Related Articles

हालांकि यह नया वायरस नहीं है। हर साल बरसात के मौसम में यह एक्टिव होता है क्योंकि तब तापमान में नमी होती है लेकिन इस बार कई राज्यों में आई बाढ़ के कारण इसके मामले बढ़ रहे हैं। देश के कई  राज्यों में आई फ्लू के मामले मिल रहे हैं। एडिनोवायरस काफी खतरनाक होता है।

इसकी वजह से आंखें लाल हो जाती है और इंफेक्शन भी होता है। यह वायरस लंग्स पर भी असर डालता है। एम्स के आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जे.एस तितियाल के मुताबिक इस बार बड़ी संख्या में आई फ्लू के मरीज आ रहे हैं और लोगों को सलाह दी जाती है कि हल्के लक्षण दिखने पर भी इसे इग्नोर न करें।

लोगों को सलाह है कि वे आई फ्लू के लक्षण दिखने पर सावधानी बरतें। अगर आंखों से पानी आ रहा है तो खुद से इलाज न करें, डॉक्टर से सलाह लें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!