National
बड़ी खबर : इस राज्य में सरकार ने बढ़ाई शराब की कीमत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपना 14वां बजट पेश किया। सिद्धारमैया की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य का 3.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजट में शराब और बियर का सेवन करने वाले लोगों को गहरा झटका लगा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी बजट प्रस्तुति में कहा कि शराब पर उत्पाद शुल्क 20 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एईडी) में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई, जबकि बीयर के मामले में एईडी को 10 फीसदी बढ़ाकर 175 फीसदी से 185 फीसदी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने एक्साइज के सभी 18 स्लैब पर 20 फीसदी टैक्स लगाया है।