National
बड़ा सड़क हादसा : दो बसों की आमने-सामने टक्कर…6 की मौत…20 से ज्यादा गंभीर
महाराष्ट्र। बुलढ़ाना जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां आमने सामने से आ रही दो लग्जरी बसों में भिड़ंत के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। घटना रात ढाई बजे के आसपास मलकापुर के नांदूर नाका फ्लाईओवर के पास हुई है।
पुलिस के अनुसार घायल हुए लोगों को पास के अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका अभी इलाज चल रहा है। जबकि मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। घटनास्थल से दोनों बसों को हटाकर ट्रैफिक को फिर से शुरू कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में बस का ड्राइवर भी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।