ChhattisgarhRaipur
आरक्षण पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान…
रायपुर : आरक्षण पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विशेष सत्र का ब्रम्हास्त्र की तरह प्रयोग करेंगे. आरक्षण पर भाजपा राजनीतिक रोटी सेंक रही है. हाईकोर्ट में भाजपा ने सही तरीके से पक्ष नहीं रखा.
हाईकोर्ट के फैसले के लिए भाजपा जवाबदार है. मंत्री लखमा ने कहा, भाजपा ने जो समिति गठित की थी, उसकी रिपोर्ट भी पेश नहीं की गई. हम विशेष सत्र को ब्रम्हास्त्र की तरह इस्तेमाल करेंगे. मामला सुप्रीम कोर्ट में है, कोर्ट के फैसले के बाद आगे की रणनीति हम तैयार करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा, रमन सिंह कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे. आडवाणी की तरह मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे. बृजमोहन अग्रवाल भी मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे और अजय चंद्राकर जब से प्रवक्ता बने हैं तब से सो रहे हैं.