Bollywood

Bigg Boss 18: ‘मुझे यहां आना ही नहीं था’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच शो पर लौटे सलमान खान का छलका दर्द

Related Articles

Salman Khan On Returning Bigg Boss 18: सलमान खान ने अपने बेहद करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोक दी थी। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इस बीच सलमान शो के सेट पर लौट आए हैं। सलमान खान ने शो में वापसी के बाद वीकेंड का वार एपिसोड शूट किया और इस दौरान वे इमोशनल होते नजर आए।

शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए सलमान खान उन्हें अपनी फीलिंग्स पर काबू रखने की सलाह देते दिखे। दरअसल, शिल्पा शिरोडकर ने अविनाश मिश्रा से परेशान होकर खाना खाना बंद कर दिया था। ऐसे में वे सलमान के सामने रो पड़ीं। तब सलमान ने उनसे पूछा कि अगर उनकी बेटी खाने पर गुस्सा करेंगी तो वह क्या करेंगी। इसपर शिल्पा ने बताया कि वे खाने की वजह से नहीं बल्कि अविनाश के रवैये की वजह से नाराज थीं।

‘आना नहीं था मुझे यहां पर, लेकिन… 

सलमान खान आगे कहते हैं- “इस घर में फीलिंग्स से कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए। जैसे आज मेरी यही फीलिंग है कि मुझे आज यहां पर आना ही नहीं चाहिए था। आना नहीं था मुझे यहां पर। लेकिन ये एक कमिटमेंट है, तो इसलिए मैं यहां पर आया हूं। एक मेरा काम है, काम करने आया हूं। मुझे किसी से नहीं मिलना, मुझे आप लोगो से भी नहीं मिलना।”

HIGH सिक्योरिटी के साथ ‘बिग बॉस 18 के सेट पर लौटे सलमान खान

बता दें कि, सलमान खान हैवी सिक्योरिटी के साथ ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग के लिए लौटे हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक सलमान की सुरक्षा के लिए सेट के आसपास 60 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। सेट के अंदर सभी की एंट्री भी बंद कर दी गई है। सिक्योरिटी गार्ड्स को अंदर जाने से पहले आधार कार्ड दिखाना होगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!