Chhattisgarh

Bijapur: नक्सलवाद को बड़ा झटका, एक लाख रुपये के इनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 1 लाख के 1 ईनामी सहित 13 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना से कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम टेकमेटला की ओर निकली थी। अभियान के दौरान पुलिस को देखकर भाग 7 संदिग्धों को पकड़ा गया।

Related Articles

पूछताछ करने पर गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य बामन माड़वी पिता भीमा उम्र 32 निवासी माडुलपारा टेकमेटला, मारुड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर सोढ़ी हिड़मा पिता हड़मा उम्र 30 निवासी माडुलपारा टेकमेटला, गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य बारसे अन्दा पिता बारसे देवा उम्र 18 निवासी माडुलपारा टेकमेटला, गलगम आरपीसी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य बारसे हड़मा पिता बारसे मुया उम्र 20 निवासी माडुलपारा टेकमेटला, गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य देवेंद्र रवा पिता भीमा उम्र 19 निवासी माडुलपारा टेकमेटला, संघम सदस्य इरपा अर्जुन पिता चन्दरु उम्र 30 निवासी माडुलपारा टेकमेटला व मारुड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सुक्का ओयाम पिता मासा उम्र 27 निवासी स्कूलपारा भुसापुर शामिल है।

पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर आदि बरामद किया गया। उक्त सभी नक्सली 29 नवम्बर 2022 को नम्बी से गलगम जाने वाले रास्ते पर छोटा नाला के पास आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल रहे। इस घटना में सीआरपीएफ के एक जवान को चोट आई थी। वही दूसरी ओर बासागुड़ा थाना व कोबरा की संयुक्त टीम द्वारा पोलमपल्ली और टेकमेटला के जंगल से पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी व मारुड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरुपति भंडारी की हत्या में शामिल छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा उर्फ जागेश कुंजाम पिता कोसा उम्र 28 निवासी टेकमेटला, गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य कोसा माड़वी उर्फ बोल्ली पिता नंदा उम्र 22 निवासी टेकमेटला, गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य बंडी माड़वी उर्फ राजेश पिता देवा उम्र 22 निवासी टेकमेटला, ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा मुचाकी पिता कोसा मुचाकी उम्र 22 निवासी टेकमेटला, माड़वी जोगा पिता गुडरा उम्र 38 निवासी टेकमेटला व गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य देवा मुचाकी पिता सुकडा उम्र 24 निवासी टेकमेटला शामिल हैं। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध उसूर व बासागुड़ा थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button