ChhattisgarhRaipur

भाजपाई करेंगे आज भाजपा नेताओं की नक्सली हत्या के विरोध में चक्का जाम

रायपुर। बस्तर( bastar) में नक्सलियों (naxali) द्वारा बीते सप्ताह छह दिन के अंदर तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई। इसे लेकर भाजपा प्रदेशव्यापी चक्काजाम करने जा रही है।

भाजपा ने रायपुर जिले में 17 फरवरी को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है। शहरी व देहात क्षेत्र में एक साथ चक्काजाम करने से आम लोगों को परेशानी होगी। इसलिए प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपील है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। तय समय पर राजधानी के मुख्य चैराहों को अवरुद्ध कर चक्काजाम करेगी।

भाजपा के चार नेताओं की हत्या

पिछले एक महीने में भाजपा के चार नेताओं रामदार अलामी, निलकंठ काकेम, सागर साहू व बुधराम करताम की हत्या हुई है। प्रमुख नेताओं को टारगेट करके उनकी हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश और बस्तर में भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियां लगातार बढ़ी है।

ये 15 स्थान पर किया जाएगा चक्काजाम

फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर एक, सुंदर नगर चौक, बूढ़ापारा चौक, बिजली आफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक व लालपुर ओवरब्रिज के पास चक्काजाम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!