Political

भाजपा का CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार, पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा- यदि दम है तो 2650 रुपये में खरीदी करें धान….

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर सियासत जारी है. धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल की चुनौती पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधा है बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार में यदि दम है तो 2650 रुपये में धान खरीदी करें,

केंद्र सरकार जो 2184 रुपए देने वाली है उससे अलग खरीदी करें केंद्र चावल नहीं लेगी तो क्या यह धान खरीदी कर सकते हैं क्या? यह सरकार खाली वाहवाही लूटने का काम कर रही धान खरीदी को लेकर सीएम की चुनौती पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल में यदि दम है तो 2650 रुपये में पूरा पैसा लेकर धान खरीदी करें केंद्र सरकार जो 2184 रुपए देने वाली है

उससे अलग खरीदी करें. केंद्र सरकार चावल नहीं लेगी तो क्या यह धान खरीदी कर सकते हैं क्या? यह सरकार खाली वाहवाही लूटने का काम कर रही है इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन पर भी तंज कसा है कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मेलन दिल्ली के नेताओं के आंख में धूल झोंकने के लिए है.

वो सरकारी सम्मेलन है पार्टी का सम्मेलन नहीं,सम्मेलन में जाएंगे तो 10 परसेंट कार्यकर्ता मिलेंगे बाकी सरकारी साधनों से भिड़ इकट्ठी मिलेगी. रायपुर संभागीय सम्मेलन की रिपोर्ट ली, उस सम्मेलन में 90 प्रतिशत लोगो को झुग्गी झोपड़ी से लाया गया था

हमने 45 करोड़ वहां खर्चा किया है: सीएम बघेलबता दें कि धान खरीदी पर भाजपा के दावे को लेकर सीएम बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि इनकी झूठ बोलने की प्रैक्टिस है, यह सीख कर आए हैं एक झूठ को सौ बार बोले तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है. यदि केंद्र सरकार राशि देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते केंद्र फसल खरीदती है,

यहां भी FCI चावल खरीदे केंद्र सरकार हमारा चावल खरीदे या ना खरीदे हम धान खरीदी बंद नहीं करेंगे. चावल सिर्फ केंद्र सरकार नहीं खरीदती, राज्य सरकार भी खरीदती है. यह झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का काम करते हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से एक अनुरोध है, बिलासपुर में उड़ान शुरू करा दें, हमने 45 करोड़ वहां खर्चा किया है

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!