Chhattisgarh

बिलासपुर में जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष, एक की मौत, गर्भवती महिला समेत 4 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदीकला टोना गांव का है, जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच चली आ रही रंजिश ने हिंसा का विकराल रूप धारण कर लिया।

Related Articles

जमीन पर कब्जे को लेकर भड़की हिंसा

जानकारी के अनुसार, गीताराम साहू और उसके चचेरे भाई सुनील, रवि और सागर के बीच लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार आपसी बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। बीती रात जमीन पर कब्जे को लेकर एक बार फिर विवाद भड़क गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

जानलेवा हमला और पलटवार

पुलिस के अनुसार, सुनील, रवि और सागर ने अपने घर से लाठी, तब्बल और सब्बल लाकर गीताराम पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गीताराम के परिवार ने भी पलटवार करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव में आई महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा गया, जिनमें एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक की मौत, गांव में तनाव

घायल गीताराम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस बल तैनात, जांच जारी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।


Desk idp24

Related Articles

Back to top button