BilaspurChhattisgarh
BREAKING: गार्डन के पास शुरू हुआ जिश्म फरोसी का धंधा, खुद का सौदा करती दिखीं महिलायें
बिलासपुर : एक बार फिर से बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन के पास जिस्म फरोसी का गोरख धंधा फिर से चालू हो चूका है. इसके पहले भी यहां पर युवतियां और महिलाएं कोन्हेर गार्डन और छत्तीसगढ़ भवन के पास अपना डेरा जमाएं रहती है. जहाँ युवकों को रुकवा कर अपने धंधे का सौदा कर वहां के माहौल को ख़राब कर रही है.
नीचे आप एक वीडियो को देख सकते हैं जिसमें गोरख धंधा करने वाली महिला युवकों से सौदे की बात करते नजर आ रही. विडिओ मे साफ- साफ देख सकते है. महिला नये बस स्टैंड और मंगला स्थित किसी रूम का 300 रूपये और खुद का 1000 लेने की बात कह रही है.