ChhattisgarhRaipur

लघु वनोपज एवं छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों के विक्रय को बढ़ावा देने आज होगा बॉयर सेलर मीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा लघु वनोपज एवं छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों के विक्रय को बढ़ावा देने हेतु बॉयर सेलर मीट का आयोजन को किया जा रहा है । इस आयोजन में स्थानीय तथा देश के विभिन्न राज्यों के बॉयर भाग ले रहे हैं ।

उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव वन एव जलवायु परिवर्त्तन विभाग महोदया के समक्ष राज्य एवं देश के नामी संस्थानों के साथ लघु वनोपज एवं हर्बल उत्पाद के विक्रय संबंधी एम .ओ यू किया जावेगा । इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ से संलग्न महिला समूह भी इस आयोजन में भाग लेंगी । आयोजन का मुख्य उद्देश्य लघु वनोपज संग्राहकों द्वारा संग्रहित वनोपज तथा महिला समूह द्वारा उत्पादित हर्बल उत्पाद के विक्रय को बढ़ाकर उनकी आय वृद्धि करना है । बॉयर सेलर मीट आई.आई.आई.टी., नवा रायपुर में आयोजित कराया जा रहा है ।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button