Chhattisgarh

BREAKING : वन विभाग ने किया ग्रामीणों को अलर्ट…पैरी नदी को पारकर पाण्डुका पहुंचा एक और दंतैल हाथी

गरियाबंद। हाथी की स्मरण शक्ति बहुत तेज होती है जहां एक बार चले जाते है उस रास्ते को कभी नहीं भूलते इसी कारण है कि धमतरी का जंगल हाथियों को खूब भा रहा है। गरियाबंद जिले से एक दंतैल हाथी पैरी नदी पारकर पांडुका पहुंच गए ग्रामीणों को ज्यादा सतर्क रहने कहा गया है।वन विभाग बता रहा है की अभी पहुंचे दंतैल हाथी सबसे ज्यादा खतरनाक है 

मिली जानकारी के अनुसार हाथी पाण्डुका के पोड गांव पहुंचे और आसपास घूमते हुऐ नजर आ रहा है । वन विभाग ने आसपास के 20 से अधिक गांवों में हाईअलर्ट जारी किया है । ग्रामीणों से जंगल में मशरूम बीनने, लकड़ी उठाने के लिए जंगल न जाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा मोटरसाइकिल व पैदल जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को मना किया गया है।वहीं वन विभाग लोगो की सुरक्षा में मौजूद है । बता दे राजिम व धमतरी दोनो क्षेत्रों में 10 से अधिक लोगों की जान ले चुका है । वहीं पांडूका क्षेत्र में अब कुल तीन दंतैल हाथी विचरण कर रहे है और जमकर उत्पात मचा रहे है । हाथियों के आगमन से ग्रामीणों में दहशत है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!