ChhattisgarhRaipur

65 वर्षीय महिला को अवैध शराब बेचने के आरोप में किया गिरफ्तार…आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 24 सितंबर 2025 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना में बताया गया था कि सरोरा नाग मंदिर के सामने एक महिला अवैध रूप से शराब बेच रही थी।

उरला पुलिस के आरक्षक प्रमिला कुंजाम और नरेश प्रधान गवाहों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम रामबती टण्डन पति स्व. लक्ष्मण दास टण्डन बताया। वह सरोरा, थाना उरला, जिला रायपुर की निवासी हैं।

महिला के पास रखे सफेद प्लास्टिक थैले की जांच में 32 पौव्वा देशी मसाला मदिरा शराब की शीशियां बरामद हुईं। इन शराब की कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर थी, जिसकी कीमत लगभग 3,200 रुपये आंकी गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 348/25 दर्ज किया और आरोपी महिला को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।

उरला पुलिस ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। बरामद शराब को साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया है और आबकारी एक्ट के तहत इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!