ChhattisgarhBilaspur

CG NEWS : ट्रेन में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर, बड़ा हादसा टला

बिलासपुर। गोंदिया से झारसुगुड़ा जा रही मेमू स्पेशल ट्रेन में अचानक आग लग गई। हादसा तब हुआ जब ट्रेन ब्रजराजनगर स्टेशन पर खड़ी थी। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के वक्त इंजन में आग बुझाने का कोई भी यंत्र नहीं था। स्टेशन पर खड़ी होने के कारण आग बुझा ली गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

घटना मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास की है। गोंदिया से आ रही ट्रेन झारसुगुड़ा जाने के लिए ब्रजराजनगर स्टेशन पर खड़ी थी। इस बीच अचानक ड्राइवर के केबिन से धुआं उठने लगा। थोड़ी ही देर में आग फैलने लगी। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इधर इंजन में कोई अग्निशमन यंत्र नहीं था। स्टेशन में उपलब्ध अग्निशमन की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना से यात्री दहशत में आ गए। इंजन बदलकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

यह आशंका जताई जा रही है कि घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई। स्टेशन पर खड़ी होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि ट्रेन के चलते रहने के दौरान यह घटना होती तो गंभीर हादसा सकता था। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने कहा कि दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, इसकी जांच की जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!