ChhattisgarhSurajpur
CG NEWS : कोयलांचल क्षेत्र में धंसा मिट्टी, कोई जनहानि नहीं… सुरक्षा कार्य जारी

सूरजपुर। सूरजपुर के एसईसीएल भटगांव में भूमिगत खदान क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 8 में आज मिट्टी धसने का मामला सामने आया है। इस क्षेत्र में बीते 40 सालों से भूमिगत कोयला खदान संचालित है, वहीं आज अचानक मिट्टी धस गया। जहां बगल में ही आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद है। लेकिन किसी प्रकार का किसी को नुकसान नहीं हुआ।
एसईसीएल प्रबन्धन लंबे अरसे से क्षेत्र को खाली कराने के लिए नोटिस दे रहा है लेकिन वार्डवासी विस्थापन और उचित मुआवजा की मांग को लेकर क्षेत्र को खाली नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आज मिट्टी धसने के मामले के बाद एसईसीएल प्रबंधन मौके पर जब पहुंची तब वार्डवासियों का आक्रोश का सामना करना पड़ा।फिलहाल सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है। वही वार्डवासी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।









