CG : जिंदा पेंगोलिन के साथ पकड़े गए तीन तस्कर
कांकेर। जिले में जिंदा पेंगोलिन की तस्करी करते महाराष्ट्र के तीन तस्करों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। जब्त पेंगोलिन 11 किलो 500 ग्राम का है और उसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। तीनों आरोपी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत पेंगोलिन की तस्करी करते पकड़े गए है।
कापसी वन परिक्षेत्र के एसडीओ सुरेश कुमार पिपरे ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर कापसी वन विभाग के पेंगोलिन कि तस्करी कर रहे तीन तस्कर को पकड़ लिया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से 11 किलो 500 ग्राम वजन के एक जिंदा पेंगोलिन जब्त किया गया है।
तीनों आरोपी दलसु देवसाई कोवा, अशोक धसरू कोटावी और नरेश बालाजी, गढ़चिरौली महाराष्ट्र के निवासी हैं। पखांजुर के मटोली चौक से कापसी वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा है। पेंगोलिन को पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से स्वास्थ्य जांच किया गया है। उसे वन परिक्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।