National

एयर इंडिया की फ्लाइट में खाने में मिला जिंदा कीड़ा, शेफ संजीव कपूर ने भी खाने को लेकर की शिकायत

नई दिल्ली। एयर इंडिया पिछले कई महीनों से काफी विवाद में चल रहा है। कुछ महीने पहले शराब के नशे में धुत एक यात्री ने एक बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। इस पर कंपनी की काफी किरकिरी हुई थी। अभी वो विवाद थमा भी नहीं था कि एक और विवाद के साथ एयर इंडिया फिरसे खबरों में है और इस बार अपनी खराब सर्विस कि वजह से सुर्खियों में है।

एयर इंडिया के यात्री महावीर जैन ने ट्वीट किया, ‘एयर इंडिया के बिजनस क्लास में परोसे जाने वाले खाने में कीड़ा। ऐसा नहीं लगता कि स्वच्छता पर कोई ध्यान है। मेरी फ्लाइट एआई 671-मुंबई से चेन्नई और सीट 2सी थी।’

Image

इसके जवाब में एयर इंडिया ने कहा, ‘हमारे साथ उड़ान भरने के दौरान आपके अनुभव को नोट करने के लिए हमें खेद है। यह सुनने में अच्छा नहीं है। हम प्रक्रिया के हर चरण में स्वच्छता सुनिश्चित करने के उपायों का सख्ती से पालन करते हैं। हालांकि, क्या आप कृपया अपनी यात्रा की तारीख और सीट नंबर के साथ उड़ान विवरण डीएम को भेज सकते हैं? हम तत्काल समीक्षा और कार्रवाई के लिए इसे अपनी खानपान टीम के सामने रखेंगे।’

Image

इससे पहले इसी दिन कुछ समय पहले सोमवार को ही प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर ने नागपुर से मुंबई की उड़ान में असंतोषजनक भोजन परोसे जाने के बाद एयर इंडिया पर निशाना साधा। मशहूर शेफ संजीव कंपूर ने एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्हें परोसे गए खाने को लेकर शिकायत की है। संजीव कपूर ने एयर इंडिया में परोसे गए खाने की तस्वीर भी को शेयर करते हुए बताया कि एयर इंडिया विमान में यात्रा के दौरान ठंडा चिकन टिक्का, बहुत कम फिलिंग वाला सैंडविच और स्वीट डिश के नाम पर स्पंज जैसा रंगा हुआ मीठा क्रीम और येलो गेज सुगर शिरप दिया गया।

Image
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!