छत्तीसगढ़ की बेटी जान्हवी सिंघानिया ने दुबई में जीता कल्चर ओलंपियाड में गोल्ड मेडल
रायपुर : दुबई में आयोजित 10वें सास्कृतिक ओलंपियाड शास्त्रीय नृत्य कला में छत्तीसगढ़ की बेटी जान्हवी सिंघानिया ने जूनियर कैटेगरी में कल्पक की एकल नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देकर 100 प्रतिभागीयों के बीच गोल्ड मैडल हासिल किया। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। हैग्लोबल कौंसिल आर्ट आफ एन्ड कल्चरल आफिसियल पार्टनर आफ युनेस्को की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75वें अमूल महोत्सव के इतिहासिक दिन पर दुबई में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया।
जान्हवी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है तथा इसी वर्ष उसने कथक नृत्य का डिप्लोमा कोर्स भी पूरा किया है। इससे पूर्व 2019 में सिगापुर में आयोजित प्रतियोगिता में भी अपना उत्कृष्ठ करते हुए जीत हासिल किया था। जान्हवी सिधानियाँ अभी कक्षा दसवी में राजकुमार कॉलेज में अध्ययनरत् है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपनी गुरू आकांक्षा मैम को देती है।
जान्हवी कथक नृत्य का प्रशिक्षण पिछले सात वर्षो से प्राप्त कर रही है। अपनी इन उपलब्धियों का श्रेय वह अपने दादा दादी गुलाबराय सिंघानिया एवम पुष्पा देवी सिंघानिया एवं माता-पिता संजय सिंघानिया एवं शैलजा सिंघानिया को देती है।