ChhattisgarhBalod

गुरूर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ये बड़ी घोषणा

बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरूर और जगन्नाथपुर में आम जनता से भेंट मुलाकात की। उन्होंने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में उनसे फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश ने गुरूर में जनप्रतिनिधियों की मांग पर अनेक घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे टूरिस्ट स्थल ओनाकोना का टूरिज्म के दृष्टिकोण से विकास होगा। सीएम भूपेश द्वारा की गई घोषणाएं:-

1. गुरूर के जोगिया तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन
2. बहादुर कलारिन माची नहर पार से मेन रोड मुजगहन तक रोड निर्माण।
3. अंबेडकर चौक गुरूर से कन्हारपुरी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण
4. सियादेही एवं ओनाकोना पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
5. नेवारीकला एवं पड़कीभाठ में नाले में रपटा का निर्माण
6. ग्राम बोहारा में गौठान मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण
7. बोड़रा मेन रोड में पुलिया का निर्माण
8. दर्रा खारून नदी में नवीन पुलिया का निर्माण
9. शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर में बनेगा अतिरिक्त कक्ष।

जगन्नाथपुर में की ये घोषणा:-

1. जगन्नाथपुर में शिव मंदिर के लिए 10 लाख रूपये।
2. जुंगेरा से घूमका तक सड़क निर्माण।
3. दल्ली चौक बालोद से पाररास तक सड़क सौंदर्यीकरण।
4. लाटाबोड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण की घोषणा।
5. तरौद में हाई स्कूल खोला जाएगा।
6. ग्राम सांकरा में हायर सेकेंडरी स्कूल हेतु नवीन भवन की घोषणा।
7. सिंचाई ग्राम औराभाठा को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु आवश्यक पहल की जाएगी।
8. बालोद मे शीतला मंदिर सहित विभिन्न निर्माण कार्यों को मंजूरी दी।
9. जगन्नाथपुर में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
10. स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण।
11. सोमनी से अर्जुंदा मार्ग के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।
12. नेवारीकला के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के तौर पर किया जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!