RAIPUR : यूनिफाइड कमांड की बैठक : मुख्यमंत्री भूपेश, गृहमंत्री समेत ये बड़े अफसर मौजूद
रायपुर: छत्तीससगढ़ की राजधानी रायपुर में यूनिफाइड कमांड की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा समेत कई बड़े अफसर शामिल हुए है।
बैठक में केंद्रीय एजेंसियों और छत्तीसगढ़ के पुलिस में समन्वय के साथ मानसून में नक्सल आपरेशन पर चर्चा होगी। बजट सहित अन्य सुविधाओं और संसाधनों और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों बस्तर में ऑपरेशन मानसून चला रही है. बारिश में फोर्स का मूवमेंट बंद होने से नक्सलियों को तैयारी का मौका मिल जाता था, लेकिन ऑपरेशन मानसून के तहत पुलिस के जवान बारिश में भी सर्चिंग के लिए निकलेंगे. इसमें डीआरजी, एसटीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स की टीम अंदरूनी इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन चलाएगी. ऐसे में यूनिफाइड कमांड की बैठक में ऑपरेशन मानसून को लेकर बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश की जाएगी.