ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ में आज भी छाए रहेंगे बादल ,आज कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

रायपुर।देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मौसम का मिजाज बदल गया है और मौसम सुहाना हो चुका है। बीते दिन गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Related Articles

मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना चताई है। बदलते मौसम को देखते हुए विभाग ने कुछ स्थानों हल्की बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कुछ स्थानों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद शनिवार से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव होगा और लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा।

प्रदेशभर में छाए रहे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ स्थानों पर अंधड़ चल सकती है। बताया जा रहा है कि नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण राज्य में दो दिनों से बारिश हो रही है। इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी में गुरुवार को कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। इससे पारा लुढ़ककर 34 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से साढ़े 4 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शनिवार से फिर से तापमान चढ़ेगा जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा। विभाग के अनुसार, इस बार अप्रैल महीने में जोरदार गर्मी पड़ने की संभावना है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button