चुनावी साल में CM ने दी बड़ी राहत …प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए आई Good News
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणाए धीरे धीरे धरातल पर उतरने लगी है, महिलाओं के लिए की गई की बड़ी घोषणाओं में एक घोषणा गुरूवार आधी रात से लागू हो गई है। जी हां अब राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं-लड़कियों को आधा किराया ही देना होगा।
ओदश के अनुसार अब वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की बसों के किराए में महिलाओं को 50 फीसदी छूट मिलेगी जो गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हो गई है। ये छूट राजस्थान की सीमा तक ही दी जाएगी। सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें की अब तक केवल साधारण बसों में ही यह छूट मिल रही थी। सीएम अशोक गहलोत ने इस साल बजट में महिलाओं-लड़कियों को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। 1 अप्रैल से महिलाओं को रोडवेज की बसों में 30 फीसदी छूट लागू हो गई थी। इसके बाद सीएम गहलोत ने 25 मई को जयपुर में सिंधी कैंप बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में महिलाओं को रोडवेज की सभी बसों में 50 फीसदी किराए में छूट देने की घोषणा की थी।