National

सीएम फ्री में देने जा रहे है घर बनाने के लिए जमीन , 25 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

सिंगरौली। मध्य प्रदेश MP की जनता को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज सिंगरौली दौरा है। इस दौरान वे जनता को बड़े तोहफे देने जा रहे है। एक तरफ जहां सीएम किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे तो दूसरी तरफ बेघर गरीबों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। 25 हजार से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा।

निशुल्क भूमि खंड का होगा आवंटन
इसके अलावा जिन परिवारों के पास रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं है,उनकी स्वयं की भूमि नहीं है ऐसे हितग्राहियों को निशुल्क भूमि खंड का आवंटन किया जाएगा। सीएम शिवराज आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 25,412 हितग्राहियों को आवास के लिए निशुल्क भूखंड आवंटित करेंगे। सभी परिवार को 60 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क आवंटित की जाएगी। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।

आज कई कार्यों का होगा शिलान्यास
सीएम शिवराज कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। जिसमें 35 करोड़ 7 लख रुपए की राशि बरगवां बैढन मार्ग लेवल क्रॉसिंग के लिए दी जाएगी। इसके अलावा 248 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा। 60 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से खनन प्रौद्योगिकी संस्थान तैयार होंगे।33 करोड़ रुपए से बैढन में जबकि चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास होगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!