National

CM ने दी चेतवानी : बेटियों को छेड़ा तो अगले चौराहे पर यमराज करेगा इंतजार

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास व जनकल्याण के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि कानून संरक्षण के लिए है लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने के प्रयास की इजाजत किसी को नहीं है। अंबेडकरनगर में दुपट्टा खींचने से हुई छात्रा की मौत के बाद सीएम योगी ने शोहदों को अल्टीमेटम दिया। सीएम योगी ने कहा, बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे।

मुख्यमंत्री रविवार को मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास, लोक कल्याण व बिना भेदभाव सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित और समर्पित है। विकास कार्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सरकार के साथ यदि नागरिक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे तो विकास कार्यों में बैरियर बनने वाले स्वतः बेनकाब होते दिखेंगे। विकास की परियोजनाओं में बैरियर बनने वालों को बेनकाब करने का काम सरकार भी तेजी से कर रही है।

इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी कार्यदायी संस्था हो, उसे मानक व गुणवत्ता के साथ विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध होना होगा। उन्होंने कहा कि कानून सुरक्षा के लिए है लेकिन यदि किसी ने बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे। लाभार्थियों और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया समारोह के मंच से मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाईकर्मियों को उपहार किट देकर सम्मानित किया।

साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चाबी, चेक आदि वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की सहभागिता वाले इंडियन स्वच्छता लीग के टीशर्ट का विमोचन किया। नगर निगम की तरफ से उन्हें लीग की कैप व टीशर्ट भेंट की गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!