ChhattisgarhJagdalpur

कांग्रेस प्रदेश पीएल पुनिया 3 दिनों के लिए बस्तर संभाग के दौरे पर

जगदलपुर : एक तरफ जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अलग अलग जिलों में दौरा कर रहे है तो वही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश पीएल पुनिया भी 3 दिनों के लिए बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर अब बड़े नेताओं के दौरे का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।

बता दें कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम 5.15 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे । जिसके बाद शाम 6 बजे रायपुर के सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार पीएल पुनिया 28 अक्तूबर दोपहर 3.30 बजे जगदलपुर ने होंगे और शाम 6 बजे जगदलपुर में विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ बैठक में शामिल होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक वही 29 अक्तूबर दोपहर 12 बजे पीएल पुनिया दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी का दर्शन करने के बाद दोपहर 2 बजे विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा के कांग्रेस पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक में शामिल होंगे।

इसी कड़ी में 30 अक्तूबर जगदलपुर सर्किट में सुबह 10 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक में शामिल होंगे और 31 अक्तूबर सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे।जिसके बाद रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!