कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 4 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा, नहीं मिली राहत
रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोयला घोटाले मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया को आज यानी मंगलवार को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से सौम्या चौरसिया को कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने सौम्या को 10 दिसंबर तक ईडी की रिमांड में भेज दिया है।
वहीं इस मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को भी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 10 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है।
बता दें कि उपसचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने दो दिसंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें चार दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड की अवधि मंगलवार को खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां फिर से चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। सौम्या चौरसिया को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था।