Chhattisgarh

CRIME : पहले गर्लफ्रेंड को पिलाई शराब, फिर लूट ली आबरू, आरोपी गिरफ्तार….

दंतेवाड़ा : जिले में एक युवक ने अपनी दोस्त की आबरू लूट ली है। युवक ने युवती को पहले शराब पिलाई। जब वो चलने की भी स्थित में नहीं थी तो मौके का फायदा उठाकर उसका रेप कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जिले के भांसी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, जिले के गमावाड़ा के रहने वाले धनकु भास्कर (30) की इलाके की ही रहने वाली एक युवती से पिछले कई सालों से दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना लगा रहता था। वहीं कुछ दिन पहले गांव में आदिवासी परंपरा का आयोजन किया गया था। इसी आयोजन में सारे गांव के लोग शामिल हुए थे। 

Related Articles

इसी का फायदा उठाकर धनकु ने युवती को शाम के करीब 5 बजे अपने घर बुलाया। और मौके का फायदा उठाकर युवती को शराब पिलाने के लिए मना लिया। फिर उसे इतनी शराब पिलाई कि वह चलने तक की स्थिति में भी नहीं थी। जिसके बाद युवती का रेप किया। कुछ देर के बाद युवती, युवक के घर से किसी तरह से निकल आई। इस मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने भांसी थाने में दुष्कर्म की FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से ही पकड़ लिया।

थाना प्रभारी जयसिंह खूंटे ने बताया कि, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कुछ दिन पहले भी दंतेवाड़ा जिले में एक शादीशुदा युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को दारू पिलाई। फिर बाइक में बिठाने की कोशिश किया। इस दौरान जब युवती नीचे गिरकर बेहोश हो गई, तो मौके का फायदा उठा कर गर्लफ्रेंड का रेप कर दिया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला जिले के बचेली थाना क्षेत्र का था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!