National
CRPF अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

श्रीनगर / जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को सीआरपीएफ के एक जूनियर अधिकारी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने कहा कि सीआरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने शनिवार को बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कहा, चरार-ए-शरीफ में रडार स्टेशन पर तैनात अधिकारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।