ChhattisgarhRajnandgaon

दो भालुओं का मिला शव, करंट से मौत होने की आशंका

राजनांदगांव। गंडई इलाके में एक भालू और शावक भालू का शव मिला है। दोनों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। लावातरा देवरचा के बीच जंगल से लगे मुख्य मार्ग पर स्थित एक खेत में अज्ञात लोगों द्वारा फसल सुरक्षा के लिए करंट की नंगी तार लगा दिया गया। जिसकी चपेट में आने के बाद एक मादा भालू और उसके शावक की मौत हो गई।

Related Articles

जानकारी मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई करते तार की जब्त कर भालुओं का अंतिम संस्कार डीएफओ की उपस्थिति में करवा दिया गया। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ज्ञात हो कि पूर्व में ही ऐसा मामला बकरकट्टा क्षेत्र में हुआ था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!