National

संदिग्ध परिस्थितियों में आदिवासी युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश। रायसेन में एक आदिवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस युवक को पीटते हुए चौकी ले गई थी, सुबह युवक अचेत अवस्था में मिला।

मामला रायसेन के सिलवानी थाना के जैथारी पुलिस चौकी के चैनपुर का है। बताया जा रहा है कि यहां पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जहां पर श्रीराम आदिवासी नाम का एक युवक ने शराब के नशे में उत्पात कर रहा था। सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद पहुंची पुलिस युवक को मारते पीटते गाड़ी में बिठाकर पुलिस चौकी ले गई थी।

पुलिस के अनुसार रात करीब 8:30 बजे उसे पप्पू ठाकुर और मस्तराम आदिवासी के सुपुर्द कर दिया था। वे श्रीराम को बाइक पर बैठाकर ले गए थे। दूसरे दिन उसकी मौत की सूचना मिली। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। अंतिम संस्कार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

मृतक के पिता जगमोहन आदिवासी का आरोप है कि बेटे को पुलिस ने मरवा दिया। श्रीराम खेती करता था। उसकी शादी हो चुकी थी। उससे बड़ा एक भाई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!