National

रक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला : पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये

New Delhi : केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्चों को मासिक वित्तीय सहायता 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इससे अनाथ बच्चे सम्मान और गरिमा के साथ बेहतर तरीके से अपना जीवन जी सकेंगे।

किन बच्चों के लिए है यह सुविधा: आपको बता दें कि मौजूदा योजना अनाथ बच्चों के लिए है, जो किसी पूर्व सैनिक के बेटे या अविवाहित बेटी हैं और जिनकी आयु 21 साल से कम है।इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित जिला सैनिक बोर्ड (जेडएसबी) में आवेदन करना होता है, इसी के आधार पर वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना का संचालन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी) करता है और रक्षा मंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण कोष (आरएमईडब्ल्यूएफ) के माध्यम से वित्त पोषण किया जाता है। यह सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष का एक सब-सेट है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!