National

Delhi Air Pollution AQI: दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, 450 के पार पहुंचा AQI; क्या अब होगा प्रदूषण पर काबू?

Related Articles

Delhi Air Pollution AQI: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. गुरुवार शाम चार बजे AQI 451 के पार पहुंच गया, जो ज्यादा गंभीर कैटेगरी में आता है. इससे पहले, नवंबर में भी AQI सीवियर प्लस कैटेगरी में पहुंच चुका था. इसके साथ ही, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 3 डिग्री कम होकर 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को AQI 445 अंक था और मंगलवार को यह 433 अंक पर था. इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है, बल्कि 10 अंकों की और बढ़ोतरी हो गई है.

क्या है प्रदूषण का हाल?

जब AQI  450 से ऊपर होता है, तो उसे सीवियर प्लस या ज्यादा गंभीर कैटेगरी में रखा जाता है. इस समय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हो चुका है और हवा की रफ्तार धीमी हो गई है, जिसके कारण प्रदूषण में कोई कमी आने की संभावना कम है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए घने कोहरे का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश  

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के राज्यों को ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. इसके तहत, एक टीम बनाई जाएगी जो दिल्ली के entry points का दौरा करेगी और प्रदूषण कंट्रोल उपायों की निगरानी करेगी. 

प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम  

दिल्ली में अब पूरे साल पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी पटाखों की बिक्री और डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!