AmbikapurChhattisgarh

सरगुजा जिले के व्याख्याता भर्ती वर्ष 2012 के चयन मे गड़बड़ी:अधिवक्ता संदीप एक्का ने चयन समिति पर लगाया गड़बड़ी का आरोप……


अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS….
अम्बिकापुर-सरगुजा जिले में व्याख्याता भर्ती 2012 में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है।इस मामले की शिकायत आरटीआई से मिले दस्तावेजों के आधार पर उच्च अधिकारियों से करेंने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की जांच नहीं की जा रही है।दरअसल शिकायतकर्ता संदीप एक्का के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया है ।कि जिला पंचायत सरगुजा वर्ष 2012 में शिक्षक व्याख्याता भर्ती की गई जिसमें प्रभारी लिपिक टी एन शर्मा सहित चयन समिति के द्वारा एक राय होकर फर्जी तरीके से अभ्यार्थियों को लाभ देकर नौकरी दिलाई गई ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजबनगर में पदस्थ व्याख्याता शिक्षक किरण मिश्रा के द्वारा 2001 के बाद तीसरी संतान होने की जानकारी शासन से छुपाते हुए गलत शपथ पत्र पेश किया गया है ।इस प्रकार और कई ऐसे शिक्षक है ।जिनकी फर्जी तरीके से नियुक्ति कर दी गई है ।यदि मामले की सही ढंग से जांच की जाए तो कई अधिकारी एवं कर्मचारीयो की भ्रष्टाचार उजागर हो सकता सकता हैं ।शायद यही वजह है कि शिकायतकर्ता संदीप एक्का की शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही और जांच नहीं की जा रही है बहरहाल अब देखना यह है,कि प्रशासन उक्त शिकायत को संज्ञान में लेती है या नही।

Related Articles
Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!