शराब के नशे में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

सरगुजा। जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम कतकालो डुमरपारा में शराब के नशे में एक युवक ने अपनी पत्नी पर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टंगिया भी जब्त कर लिया है।
कतकालो डुमरपारा निवासी आरोपी बीरधन डोरा (45 वर्ष) कई दिनों से शराब पीने के बाद घर न जाकर गाँव में घूम रहा था। रविवार रात को आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा। जिसे देख उसकी पत्नी ने नाराजगी जाहिर करते हुए विगत कई दिनों से घर न आने का कारण पूछा। पत्नी की यह बात पति को नागवार गुजरी और उसने घर में रखी टंगिया से अपनी पत्नी बारीक डोरा के गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टंगिया समेत आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए धारा 302 के तहत हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया है।