पूर्व सीएम बघेल के यहां सीबीआई की रेड के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, सर्मथकों ने किया हंगामा

रायपुर। आज सुबह सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर दबिश दी है। बताया जा रहा है रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह से सीबीबाई की अधिकारी पहुंचे हुए हैं। जिसके बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित बंगले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ धीरे-धीरे यहां जमा हो रही है। बंगले के चारों ओर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान कॉलोनी में रहने वाल एक व्यक्ति और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया शख्स सर्मथकों को लेकर अंदर जा रहा था। लेकिन पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई।
आपको बता दें कि CBI की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची हुई है। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है।