International

भूकंप के झटकों से कांप उठी धरती…चली गई 123 लोगों की जान

मोरक्को। मोरक्को में 6.8 तीव्रता के भूकंप से भीषण तबाही होने की खबर सामने आई है. जिसमें 123 लोगों की मौत हुई है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि यह 120 से अधिक वर्षों में उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र के उस हिस्से में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था. मोरक्को के स्टेट टेलीविजन ने बताया कि भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं. वहीं करीब 123 लोगों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं.

USGS के अनुसार भूकंप का एपिसेंटर 31.110°N अक्षांश उत्तर और 8.440°W देशांतर पश्चिम में था. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से कई जगह नुकसान हुआ है और धूल के गुबार भी देखे गए हैं. शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से डरे लोग सड़कों पर आ गए. बिल्डिंगों से नीचे उतरे लोगों के चेहरों पर डर साफ देखा जा सकता था.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!