Chhattisgarh

सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

बस्तर में एक बार नक्सलियों ने फोर्स को निशाना बनाया है। सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ है। कई घंटे चली इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी सुंददराज पी ने बताया कि सर्चिंग पर निकली डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाई की है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमाण्डर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना जवानों को मिली। इसके बाद डीआरजी और बीएसएफ 132 बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुण्डा और कालपर की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई।

इस दौरान आज सुबह लगभग 7 बजे बीनागुण्डा के पास पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग की गई। इस दौरान एक महिला माओवादी की शव सहित 1 नग 303 बोर रायफल बरामद किया गया। मुठभेड़ स्थल के पास इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। हालांकि जवानों को किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचा है।

बता दें कि इसी महीने बस्तर के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर-सुकमा बार्डर पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी।नक्सलियों के साथ एसटीएफ और कोबरा बटालियन के बीच मुठभेड़ करीब दो घंटे से ज्यादा से चल रही थी। जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी के जवाब में सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की गई थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!