Chhattisgarh

 जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादियों ने लगभग 40 मिनट तक किया फायरिंग… विस्फोटक पदार्थ समेत अन्य सामग्री बरामद

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के सीमावर्ती गांव गुण्डम के जंगल में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मंगलवार की शाम मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्‍सलियों को भारी नुकसान होने का दावा किया है। जवानों ने मौके से नक्‍सली सामग्री भी बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना तर्रेम सेे लगभग 08 किमी. दक्षिण दिशा ग्राम गुण्डम के जंगल क्षेत्र में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर डीआरजी/ एसटीएफ/कोबरा की संयुक्त टीम को नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान हेतु रवाना किया गया था। क्षेत्र में गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम गुण्डम के जंगल में पहले से घात लगाये माओवादियों एवं पुलिस के बीच सायं लगभग 05ः00 बजे मुठभेड़ हुई। माओवादियों द्वारा लगभग 40 मिनट तक फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया, जिससे माओवादी जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गये।

घटनास्थल की बारीकी से सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैम्प की सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई। घटनास्थल से भागते हुये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर, उनसे पूछताछ की जा रही है। उक्त मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना को देखते हुये आसपास क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। सुरक्षा बल के सभी सदस्य सहीं सलामत हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!