National

ट्रेन में महिला सिपाही से बर्बरता करने वाले आरोपी का एनकांउटर, 3 पुलिसवाले भी घायल

उत्तर प्रदेश। सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंटऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीस ढेर हुआ है। उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ हुई है। इसी मामले में थाना इनायत नगर से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में पूरा कलंदर थाने के एसओ और दो सिपाही भी घायल हुए हैं। यूपी सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।

क्या है पूरा मामला

30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था। मुठभेड़ में मारा गया अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने लगा था। तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला को घायल कर दिया था। अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई थी तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ व जीआरपी को लगाया गया था। मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और आधी रात को कोर्ट खोलकर सुनवाई की गई थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले एक बदमाश को मार गिराया है। मारे गए बदमाश अनीस के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!