Raipur

कुत्ते के लिए पैसे नहीं देने पर बौखलाया बेटा, मां को हथौड़ी से मारा, पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए मां से पैसे नहीं मिलने पर हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और पत्नी को भी घायल कर दिया। आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रदीप देवांगन (उम्र 45 वर्ष), निवासी नागेश्वर नगर, ने अपनी मां गणेशी देवांगन (उम्र 70 वर्ष) से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए मांगे थे। जब मां ने पैसे देने से इनकार किया तो विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर आरोपी ने घर में पड़ी हथौड़ी से मां के सिर पर वार कर दिया।

पत्नी पर भी किया हमला ,बेटे ने की बचाने की कोशिश
मां को बचाने आई आरोपी की पत्नी रामेश्वरी देवांगन (उम्र 35 वर्ष) पर भी उसने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दौरान आरोपी के 15 वर्षीय बेटे ने बीच-बचाव किया और पास में भागकर लोगों को बुलाया।

गंभीर रूप से घायल मां को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल पत्नी की हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है। मृतका के परिवार में दो लड़के और एक लड़की हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

घटना के बाद से आरोपी प्रदीप देवांगन फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी और वह सनकी स्वभाव का व्यक्ति बताया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!