National

‘फ्लाइट हाईजैक’… यात्री के ट्वीट से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया अरेस्ट

राजस्थान। दुबई-जयपुर इंटरनेशनल फ्लाइट हाइजैक की झूठी खबर देना एक यात्री को मंहगा पड़ गया। यात्री ने झूठा ट्वीट किया कि दुबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया है।

घटना पिछले 25 जनवरी की है, जब खराब मौसम की वजह से सुबह 9.45 मिनट पर दुबई से जयपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 58 की दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। मौसम साफ होने के बाद दोपहर 1.40 मिनट पर दिल्ली ATC ने फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी। राजस्थान के नागौर का रहने वाले मोती सिंह राठौर भी इसी फ्लाइट में था। क्लीयरेंस के बाद जब फ्लाइट जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यात्री ने एक फोटो के साथ ट्वीट किया- फ्लाइट हाईजैक…। मोती सिंह के इस ट्वीट के बाद एयरपोर्ट प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। पुलिस के मुताबिक, यात्री उड़ान में देरी होने से परेशान था।

आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस
DCP एयरपोर्ट ने बताया कि ट्वीट की जानकारी मिलने के एयरपोर्ट अथॉरिटी तुरंत जांच में जुट गई। फ्लाइट को दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों ने चेक किया और तब जाकर फ्लाइट को दोबारा भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी यात्री को उसके लगेज के साथ उतार दिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!