National

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये आसान ब्यूटी हैक्स…पाएं ग्लोइंग चेहरा पूरे दिन!

Summer Hydration Hacks: गर्मी और उमस का मौसम शुरू होते ही चेहरे पर डलनेस, पसीना और पिंपल्स का हमला बढ़ जाता है. ऐसे में अगर स्किन की सही देखभाल न की जाए, तो वो बेजान और रूखी दिखने लगती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स हैं. आइए जानते हैं उनके बताए ये ब्यूटी हैक्स.

Related Articles

स्किन पर लेयरिंग: स्किन को ऐसे समझें जैसे गर्मियों में पानी की प्यासी जमीन. सबसे पहले लगाएं हाइड्रेटिंग टोनर या मिस्ट, फिर हायलूरॉनिक एसिड या पॉलीग्लूटामिक एसिड वाला सीरम लगाएं जो स्किन में पानी रोक कर रखे. आखिर में हल्का जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन को बिना चिकनाई के सारा पोषण मिले.

ह्यूमेक्टेंट से भरा सीरम लगाएं

ऐसे सीरम चुनें जिनमें ह्युमेक्टेंट्स हों. जैसे हायलूरॉनिक एसिड, एलोवेरा या ग्लिसरीन. ये स्किन की अंदर तक नमी पहुंचाते हैं. ध्यान रखें कि इसे गीली स्किन पर लगाएं ताकि पानी अंदर लॉक हो जाए.

सनस्क्रीन 

सनस्क्रीन से स्किन हाइड्रेट तो नहीं होती, लेकिन ये धूप से स्किन की नमी उड़ने नहीं देता. ऐसा सनस्क्रीन चुनें जिसमें पैन्थेनॉल, नियासिनमाइड या स्क्वालीन जैसे हाइड्रेटिंग तत्व हों और जो पोर्स को बंद न करे.

हाइड्रेशन 

कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट पानी की कमी की भरपाई नहीं कर सकता. अगर बहुत पसीना आता है, तो एक बोतल में थोड़ा सा सी सॉल्ट या इलेक्ट्रोलाइट्स मिलाकर पिएं. ये पानी को शरीर में रोक कर रखता है.

आइस रोलर

सुबह उठने के बाद चिल्ड फेस रोलर या ठंडी पट्टी से लगाएं इससे सूजन कम होती है, पोर्स टाइट होते हैं और गर्मी व प्रदूषण से हुई जलन में राहत मिलती है.

वॉटर-बेस्ड प्रोडक्ट्स

गर्मी में भारी फाउंडेशन या क्रीमी प्रोडक्ट्स स्किन को दमघोंटू बना देते हैं. इसके बजाय वॉटर-बेस्ड या मिनरल  मेकअप चुनें जो स्किन को सांस लेने दे और ताजगी बनाए रखे.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button