ChhattisgarhPoliticalRaipur

BJP नेता की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना…‘याद रखें हर एक का हिसाब होगा

रायपुर। नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेता की हत्या मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बयान आया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को कहा, दाऊ भूपेश बघेल याद रखें कि हर एक हत्या का हिसाब होगा।

जगदलपुर रवाना होने से पहले रायपुर हवाई अड्‌डे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, बस्तर में हत्याओं का दौर चल रहा है। एक महीने में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की इस तरह की तीसरी हत्या हो गई है। पहले जगदलपुर के जिला मंत्री बुधराम करताम की हत्या हुई।

फिर बीजापुर के नीलकंठ कक्केम की और अब नारायणपुर के सागर साहू की हत्या हो गई। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में कांग्रेस और कांग्रेस सरकार पूरी तरह से असफल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, भाजपा को ही टारगेट बनाया जा रहा है, इसके राजनीतिक कारण और राजनीतिक संदर्भ निकाले जा सकते हैं। कहीं न कहीं इसमें मिलीभगत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!