National

दर्दनाक हादसा : घोड़ा बग्गी को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश। मेरठ में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शनिवार तड़के भूसे से भरे एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने शादी से लौट रही घोड़ा बग्गी को टक्कर मार दी। बग्गी में बैठे तीन लोग समेत घोड़े की भी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर एसपी के साथ कई थानों की फोर्स पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हादसा मेरठ के इंचोली थाना इलाके के खरदोनी गांव के पास हुआ। बग्गी सवार बारात की चढ़त करने किला परीक्षितगढ़ गए थे। बारात चढ़त के बाद वापस घर आ रहे थे। तभी भूसा से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बग्गी को टक्कर मार दी। बग्गी पलटते ही ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया इससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बग्गी में लगा 1 घोड़ा भी मर गया। ट्रक घोड़ा बग्गी सवार सभी लोगों को दूर तक घसीटते हुए ले गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि बग्गी में उस समय कुल छह लोग सवार थे। सभी लोग लावड़ कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रक जब्त कर लिया गया है जबकि उसका ड्राइवर फरार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!