Bhilai-DurgChhattisgarh

नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगी, फिर 1 लाख की सुपारी देकर हत्या – मास्टरमाइंड आकाश गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 हजार रुपए ऐंठे और जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो उसकी हत्या करवा दी। आरोपी आकाश बघेल (27) खुद वाटर फिल्टर प्लांट में संविदा पर काम करता था, लेकिन दूसरों को नगर पालिका में नौकरी लगाने का झांसा देता था।

Related Articles

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आकाश फर्जी अफसर बनकर महिला गंगोत्री जांगड़े (40) से लगातार संपर्क में था। उसने खुद को “अमन” नामक बड़ा अफसर बताकर इंटरव्यू की तारीख भी तय कर दी थी। जब महिला ने कहा कि नौकरी नहीं लगी तो शिकायत करेगी, तब आरोपी ने साथी निर्भय के साथ मिलकर 1 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।

19 सितंबर की रात दोनों ने महिला को टेमरी गांव ले जाकर बेल्ट और चुनरी से गला घोंटा और पहचान छुपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। वारदात के बाद आकाश डोंगरगढ़ मेले और फिर केरल घूमने निकल गया था, लेकिन पुलिस ने उसे ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!